__________________________
- अंगूर का रस एक कप रोज सुबह सूर्य निकलने से पहले पीने से आधे सिर का दर्द ठीक हो जाता है।
- सिर का दर्द सूर्य उदय के साथ घटता-बढ़ता हो तो सूर्योदय के पहले गर्म दूध के साथ जलेबी या रबड़ी खाएं।
- आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच शहद में मिलाकर खाएं लाभ होगा।
- नाक में 8 बूंद सरसों का तेल डालकर सूंघने से आधे सिर का दर्द शीघ्र बंद हो जाता है।
- आधे सिर का दर्द सूर्य के साथ घटे-बढ़े तो 12 ग्राम गुड़ को 6 ग्राम देशी घी के साथ खाएं।
- 12 ग्राम कालीमिर्च चबा कर खाएं ऊपर से देशी घी पीएं।
- तुलसी के पत्तों का रस और शहद के साथ सुबह चाटने से लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment